जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खेल विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खेल विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में खेल विभाग के द्वारा संचालित एथलेटिक्स फुटबॉल और हॉकी एवं जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के द्वारा संचालित तीरंदाजी कबड्डी क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा में जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बामनिया द्वारा प्रत्येक खेल के खिलाड़ी की उपलब्धि, प्रशिक्षण संख्या आदि द्वारा अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक खेल के सभी प्रशिक्षकों से भी वार्ता की। जिलाधिकारी ने जिला क्रिड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसी भी खिलाड़ी को अगर किसी उपकरण, किट आदि की आवश्यकता है तो उसे पूरा जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर की स्वीकृति हेतु जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समक्ष प्रस्ताव रखने के निर्देश जिला क्रिड़ा अधिकारी को दिये। साथ ही क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के डाइट उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
जनपद में खेलों को और अधिक विस्तार से बढ़ाने हेतु खेल विभाग और प्रोत्साहन समिति से संचालित खेलों की विभिन्न स्कूलों एवं ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में भी प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक उपस्थित रहे।