जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें वर्तमान में विभाग में चल रहे कार्य जैसे ई-के० वाई०सी०, अन्नपूर्णा भवन, रिक्त एवं निलम्बित दुकानों के बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। जनपद में वर्तमान में प्रचलित युनिटों के सापेक्ष 75.94 प्रतिशत ई-के0वाई0सी0 की गयी है
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये गये कि वह ग्राम पंचायतों में स्वयं जाकर ई-के0वाई0सी0 कराये जाने हेतु ग्रामवासियों को जागरूक करें, जिससे निर्धारित समय में ई-के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण हो सके।
शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसके अन्तर्गत उचित दर दुकानें संचालित कराये जाने हेतु अन्नपूर्णा भवन तैयार कराये जा रहें हैं, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 38 मॉडल शॉप पूर्ण हो गयें तथा 38 अन्नपूर्णा भवन जिसमें रंगाई, पुताई, फर्श, प्लास्टर, बिजली इत्यादि का कार्य अपूर्ण है उसे पूर्ण कराने हेतु पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये गयें है कि वह सम्बन्धित से सम्पर्क कर 15 दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करायें तथा जो दुकानें पूर्ण हो गयी है
उसमें माह मार्च 2025 से वितरण संचालित करायें। रिक्त एवं निलम्बित दुकानों किये जाने पर यह पाया गया कि जनपद में अब 13 ग्राम पंचायतें रिक्त हैं व 04 दुकानें निलम्बित हैं।
इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये है कि वह ऐसी रिक्त ग्राम पंचायतों में यथाशीघ्र प्रस्ताव कराये जाने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सम्पर्क प्रस्ताव की प्रक्रिया पूर्ण करायें तथा प्रस्ताव प्राप्त होने पर चयन समिति की बैठक बुलाकर दुकानें यथाशीघ्र नियुक्त करें। साथ ही निलम्बित दुकानों पर 15 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से निर्णय ले लिया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद है।