बंदर के हमले से सफाई कर्मचारी की छत से गिरकर हुई मौत
टेन न्यूज ।। 22 सितंबर 2025 ।। रिपोर्टर पंकज कुमार, कांट/शाहजहांपुर
बंदर के हमले से सफाईकर्मी की छत से गिरकर मृत्यु हो गई हिंसक हो रहे बंदरों की वजह से आये दिन घटनाएं हो रहीं हैं
कांट क्षेत्र के औधापुर गांव निवासी आशाराम सफाईकर्मी हुसैनपुर माधवपुर ग्राम पंचायत के आशाराम वर्मा का फाइल मजरा फोटो स्रोत स्वजन हीरपुर में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे
रविवार सुबह जब वह सोकर उठे तो छत पर टहलने के लिए चले गए थे वहां बंदर उन पर हमलावर हो गया
हड़बड़ाकर वह भागे तो चाहरदीवारी सहित नीचे गिर गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए स्वजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
उनके दो बच्चे बेटी मीरा व बेटा शिवम हैंजिले में बंदरों की वजह से आये दिन घटनाएं हो रहीं हैं लेकिन इनसे बचाव के लिए प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है
महिला व चार वच्चों की गई थी जान 17 जुलाई 2020 को शहर के वाजिद खेल मुहल्ले में बंदरों ने छत की चारदीवारी को गिरा दिया था, जिससे पड़ोस के घर में आंगन में सो रहीं शबनम व उनके चार बच्चों की मृत्यु हो गई थी।