डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में हुआ ऑपरेशन सिंदूर पर संगोष्ठी का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! डेस्क@शाहजहांपुर
डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में ऑपरेशन सिंदूर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा संघ के ब्रज प्रान्त कि सहायक महिला समन्वयक डॉ. संगीता मोहन एवं विशिष्ट अतिथि यूनिटी संस्था कि अध्यक्ष एकता अग्रवाल उपस्थित रहीं|
संगोष्ठी कि विषय स्थापना करते हुए विद्यालय कि उप-प्रधानाचार्या डॉ. ज्योत्सना द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति कि भूमिका का उल्लेख किया और बताया कि अब भारत कि बेटियां सैन्य बल में शामिल होकर कर्नल सूफ़ीया कुरैशी और व्योमिका सिंह कि तरह अपने देश का नेतृत्व करने में सक्षम है और समय आ गया है कि ये पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए कि ये नया भारत है जिसमें ईट का जवाब पत्थर से दिया जाता है|
विद्यालय कि शिक्षिका अंकिता गुप्ता ने अपने भाषण में वीर रस कि कविताओं द्वारा सभी को बांधे रखा|
कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि डॉ. संगीता मोहन ने अपने उदबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत में अलग-अलग बाते कर रहें है तो कुछ युद्ध विराम पर चिंतित है तो कुछ खुश लेकिन मेरा मानना यह है कि युद्ध कभी भी सुख और शांति नहीं लाता लेकिन जब जरुरी हो जाए तब युद्ध ही एक मातृ उपाय है
शांति का और जहाँ तक मुझे लगता है कि अभी वह समय नहीं आया है जिसमे युद्ध ही आवश्यक हो| हमें भारत सरकार पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिये और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम विकाशशील देश से विकसित देश कि तरफ बढ़ रहे हैँ यह सदैव ध्यान में रखना चाहिए|
जिसके बाद कार्यक्रम कि विशिष्ट अतिथि एकता अग्रवाल ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे नारों के साथ पुते सदन को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इनके अतिरिक्त विद्यालय कि शिक्षिका सोनल मिश्रा, रेखा धवन, मोनिका सेठ, अनीता त्रिवेदी आदि शिक्षिको ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये|
शालिनी अग्निहोत्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में विद्यालय कि प्रधानाचार्य उज्जवल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें नमिता मिश्रा, दिव्यांश मिश्रा, शैलजा मिश्रा, वंदना सैनी, महजबी मंसूरी, विनीत सक्सेना, आकांक्षा मिश्रा, दीपक वर्मा, अनुपम वर्मा, रूपम तिवारी, सलमान अहमद खान रुचिर शर्मा, प्रीतिबाला, सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।