नवागंतुक पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी ने किया प्रतिभाग
टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२5 !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माफियाओं के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती, हिस्ट्रीशीटर,गैंग पंजीकृत करने तथा NSA (रासुका) के तहत कार्यवाही करके अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया।
1. समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
2. थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक व सरारती तत्वों को चिन्हित कर भारी धन राशि से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरे के जाल में और अधिक सघनता बनाने हेतु तथा लगे हुए सी0सी0टी0वी0 की बारीकी से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया ।
4. कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था तथा डीसीआरबी मुख्यालय को हाईटेक और आधुनिक बनाने हेतु निर्देशित किया ।
5. थानों में लंबित विवेचनाओं को तत्काल निस्तारित करने व थाने के सभी रजिस्टरो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया।
6. रजिस्टर नं0 8 (ग्राम अपराध पुस्तिका) को लेकर प्रत्येक गांव में जाकर लाइसेंस धारकों का भौतिक सत्यापन करने व हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिला बदर अपराधियों के जनपद की सीमा में होने की संभावना पर अभियान चलाकर गिरफ्तार करने व संवेदनशील मामले को चिन्हित कर, प्रभावी पैरवी करके जल्द से जल्द अपराधियो को मा0 न्यायालय द्वारा सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया।
7. सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करके उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
8. ऑपरेशन मुस्कान के तहत शेष बचे गुमशुदा/ अपह्रता की तत्काल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया