तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 191वें उर्स पर कुल शरीफ की रूहानियत से भरी महफिल

टेन न्यूज़ !! ०४ जनवरी २०२६ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 191वें सालाना उर्स शरीफ के तीसरे दिन, 3 जनवरी 2026 को कुल शरीफ की रूहानियत से भरपूर महफिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।
सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां की सरपरस्ती में आयोजित कुल शरीफ की महफिल में शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने प्रभावशाली तकरीर पेश की। उन्होंने हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के जीवन, उनकी सादगी, इंसानियत, भाईचारे और अल्लाह की इबादत में डूबे रहने की शिक्षाओं पर विस्तार से रोशनी डाली। मौलाना मंजरी ने कहा कि औलिया-ए-किराम का पैगाम मोहब्बत, सब्र और इंसानियत का होता है, जिस पर अमल कर समाज में शांति और सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है।
महफिल के दौरान नात-ओ-मनकबत का सिलसिला चलता रहा, जिससे दरगाह परिसर पूरी तरह रूहानी माहौल में डूब गया। अंत में कुल शरीफ की रस्म अदा कर मुल्क व कौम की तरक्की, आपसी सौहार्द और शांति के लिए सामूहिक दुआ कराई गई।
कुल शरीफ में देवा से सैयद सोहेल मियां वारसी, किछौछा से सैयद अबूजर अशरफी, सैयद अबुल हसन अशरफी सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। इसके बाद महफिले रंग में शमीम वारसी व वसीम वारसी कव्वाल ने कलाम पेश किया। आयोजन की सफलता पर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी का आभार व्यक्त किया।






