थाना कटरा में छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शाहजहाँपुर पुलिस की अनूठी पहल

टेन न्यूज।। 28 सितम्बर 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत रविवार को थाना कटरा में एक अनोखी पहल देखने को मिली। यहां आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी प्रतिभा गंगवार को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।
थाने पहुंचने पर प्रतिभा गंगवार का स्वागत थाना प्रभारी, महिला उपनिरीक्षक और पुलिस बल ने किया। इसके बाद उन्हें थाने की विभिन्न शाखाओं जैसे महिला हेल्प डेस्क, मुंशी कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार और कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन कराया गया। इस दौरान एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, शिकायतों की सुनवाई और अपराधों की विवेचना से संबंधित जानकारी दी गई।
एक दिवसीय थाना प्रभारी के रूप में प्रतिभा गंगवार ने महिला संबंधी शिकायतें सुनीं और फरियादियों से संवाद भी किया। साथ ही उन्हें महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध सेवाओं जैसे महिला हेल्पलाइन 1090, आपात सेवा 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में बताया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि, “मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाना उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करता है। पुलिस सदैव महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं और महिलाओं ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और माना कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।