90 Views
गन्ना की गुड़ाई कर रहे किशोर पर अचानक जंगली सुअर ने हमला का गंभीर रूप से घायल
टेन न्यूज़ !! २० मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। खेत पर गन्ना की गुड़ाई कर रहे किशोर पर अचानक जंगली सुअर ने हमला का गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों ने डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
थाना कटरा क्षेत्र के गांव खड़खड़ी निवासी कल्यान सिंह ने बताया उनका बेटा जितिन खेत पर गन्ना की गुड़ाई कर रहा था और वह खाना खाने घर पर गए थे। इसी दौरान जितिन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।