राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में आंधी तूफान से हुआ भयंकर हादसा

By tennewsone.com

Published on:

15 Views

नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में आंधी तूफान से हुआ भयंकर हादसा



टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा


बुधवार शाम नोएडा में आए आंधी-तूफान ने कुछ परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रहने वाला एक परिवार भी इसमें शामिल है. यहां आईटी इंजीनियर जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी 50 साल की सास अनीता बेटी के घर रहने आई थीं. वह देर शाम अपने 2 साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं. तभी तेज तूफान आ गया. जैसे ही वह अपने टावर जाने लगीं, तभी 22वीं मंजिल से ग्रिल सीधा उनके ऊपर गिर गई.

मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला का धड़ सिर से अलग हो गया. 2 साल का मासूम नाती भी गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना ने सोसाइटी के लोगों को भी हिला कर रख दिया है.

बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कई लोग सोसाइटी कैंपस में मौजूद थे. तेज आंधी देखकर लोग अपने-अपने टावर-फ्लैट में जाने लगे. उनके सामने ही महिला और 2 साल के मासूम के ऊपर 22वीं मंजिल से आई ग्रिल गिर गई और महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. ये देख लोगों की चीख निकल पड़ी.

महिला और उसके नाती की मौत के बाद सोसाइटी में मातम का माहौल है. सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोसाइटी के निवासियों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस सोसाइटी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और सोसाइटी काफी जर्जर हालत में है. मगर कभी भी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल पुलिस सोसाइटी के लोगों को समझा रही है.

नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में आंधी तूफान से हुआ भयंकर हादसा

Published On:
---Advertisement---
15 Views

नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में आंधी तूफान से हुआ भयंकर हादसा



टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा


बुधवार शाम नोएडा में आए आंधी-तूफान ने कुछ परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रहने वाला एक परिवार भी इसमें शामिल है. यहां आईटी इंजीनियर जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी 50 साल की सास अनीता बेटी के घर रहने आई थीं. वह देर शाम अपने 2 साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं. तभी तेज तूफान आ गया. जैसे ही वह अपने टावर जाने लगीं, तभी 22वीं मंजिल से ग्रिल सीधा उनके ऊपर गिर गई.

मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला का धड़ सिर से अलग हो गया. 2 साल का मासूम नाती भी गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना ने सोसाइटी के लोगों को भी हिला कर रख दिया है.

बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कई लोग सोसाइटी कैंपस में मौजूद थे. तेज आंधी देखकर लोग अपने-अपने टावर-फ्लैट में जाने लगे. उनके सामने ही महिला और 2 साल के मासूम के ऊपर 22वीं मंजिल से आई ग्रिल गिर गई और महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. ये देख लोगों की चीख निकल पड़ी.

महिला और उसके नाती की मौत के बाद सोसाइटी में मातम का माहौल है. सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोसाइटी के निवासियों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस सोसाइटी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और सोसाइटी काफी जर्जर हालत में है. मगर कभी भी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल पुलिस सोसाइटी के लोगों को समझा रही है.

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment