चावल से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलटने से लगा जाम, पुलिस ने रूट ड्राइवर्जन कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया
टेन न्यूज़ !! २६ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 बोरी चावल से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलटने से लगा जाम पुलिस ने रूट ड्राइवर्जन कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया
मीरानपुर कटरा मंगलवार शाम के 5:00 बजे के आसपास हाईवे रोड, राजश्री फाइन केमिकल फैक्ट्री के सामने चावल से लोड ट्रक पलट गया , ट्रक चालक ने बताया की नींद की झपकी आने से ट्रक डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया।हादसे में चालक एवं हेल्पर घायल हो गया। ट्रक को हाइड्रा की मदद से एक साईड करवा कर ट्रेफिक सुचारू कराया गया।
हाईवे पर राजश्री बीयर फैक्ट्री के समीप , ट्रक को कश्मीर के भटनना निवासी मुजफ्फर अहमद पुत्र गुलाम मोहम्मद चल रहा था चालक ने बताया है कि छपरा बिहार से ट्रक संख्या. jk 03g 3141 में 500 बुराइयां चावल लेकर हरियाणा जा रहा था कि अचानक नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और ट्रक पलट गया ट्रक पलटने से चालक एवं कंडक्टर घायल होगया, जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा भर्ती कराया ।
ट्रक मैं चावल से भरी बोरियां रोड पर बिखर गई जिसके कारण 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची कटरा थाना पुलिस ने शाहजहांपुर से बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को रूट ड्राइवर्जन कर लगे जाम को खुलबया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि ट्रक पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को रोड ड्राइविंग कर पास कराया जा रहा है ट्रक में लोड चावल को दूसरे ट्रक में लोड कर ट्रक को राजमार्ग से हटाने का कार्य चल रहा है।