आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने नालों की सफाई एवं चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
आयोजित समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने चार खंभा क्षेत्र में स्थित नाले पर बनी पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में स्थित सभी प्रमुख नालों की समुचित सफाई समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।
चार खंभा स्थित नाले की पुलिया की स्थिति का अवलोकन करने के उपरांत जिलाधिकारी ने पाया कि पुलिया की वर्तमान चौड़ाई अत्यधिक कम है, जिससे वर्षा के समय जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इस पर उन्होंने नगर निकाय एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त पुलिया का अविलंब चौड़ीकरण कर उसमें आवश्यक मरम्मत कार्य भी कराया जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में नालों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे आमजन को वर्षा ऋतु में जलभराव व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार कर वहां पर सफाई एवं मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और जलभराव मुक्त वातावरण प्रदान करना है, जिसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस के सिंह सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।