28 Views
थाना तिलहर पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया
टेन न्यूज़ !! ११ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण व श्री राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम अपराध,
बरामदगी अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थ एंव चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्कर, जिला बदर अपराधी व वांछित/वारण्टी अपराधी की गिरफ्तारी के क्रम मे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभि0 वसीम अहमद पुत्र निजाम अहमद निवासी मोहल्ला उम्मरपुर कस्बा व
थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर सम्बन्धित वारंटी केस नम्बर 4498/2023 धारा 138 नेगी एक्ट थाना तिलहर नियत तिथि 4.03.2025 के निर्गत वारण्ट के अनुपालन में आज दिनांक 11.02.2025 को उसके मसकन थाना तिलहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त वारण्टी को सम्बन्धित मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
सम्बन्धित वाद संख्या-
वाद संख्या 4498/2023 धारा 138 नेगी एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त/वारण्टी –
1. वसीम अहमद पुत्र निजाम अहमद निवासी मोहल्ला उम्मरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 39 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सुखपाल सिंह कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. का0 876 कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर