फीलनगर स्तिथ गद्दा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही की उठाई मांग, किया प्रदर्शन
टेन न्यूज।। 10 फरवरी 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम फीलनगर स्थित गद्दा फैक्ट्री में कार्यरत ग्राम देवनगर गौटिया निवासी श्याम सिंह की 7 फरवरी को जनपद बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने श्याम सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। शव लेकर लौटे परिजनों ने श्याम सिंह के शव की अंत्येष्टि करने से रोक दिया। स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ कटरा थाने पर आकर गद्दा फैक्ट्री स्वामी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल से कहा कि पहले आप गद्दा फैक्ट्री स्वामी के पर प्राथमिकी दर्जकर गिरफ्तार करें। उसके बाद ही शव की अंत्येष्टि की जाएगी। वरना कटरा थाने का घेराव करके पुलिस के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने मृतक श्याम सिंह के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बूझकर शांत कराया और अपराह्न 2:00 बजे के करीब पुलिस ने मृतक की अंत्येष्टि कराई।
इस दौरान मृतक श्याम सिंह की पत्नी कन्यावती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे पति श्याम सिंह 15000 मासिक गद्दा फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
मीरानपुर कटरा के मुहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी गद्दा फैक्ट्री स्वामी चांद बाबू, इरशाद, सोनू 7 फरवरी की शाम को मेरे पति को फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से बुला कर ले गए थे।
दिनांक 8 फरवरी को सूचना मिली कि मेरे पति का एक्सीडेंट जनपद बलरामपुर की कोतवाली गैंसड़ी में हो गया है। प्रार्थनी के पति की मृत्यु हो गई है।
प्रार्थनी के पति के 6 माह का मासिक 90000 रुपया गद्दा फैक्ट्री के स्वामी पर बकाया हैं। गद्दा फैक्ट्री के स्वामी से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया। प्रार्थनी की तहरीर पर पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि यह घटना जनपद बलरामपुर की है। गद्दा फैक्ट्री के स्वामी पर बकाया भुगतान दिलाने के लिए संपर्क किया गया है। जो घर पर नही मिला है।