खैरपुर रामलीला मेला देखने जा रहे युवक को वैगनआर ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
टेन न्यूज़ !! १३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट पप्पू अंसारी, लोकेशन कटरा/शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम खैरपुर में रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेला देखने जा रहा एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि खैरपुर निवासी हसनैन पुत्र जुबेर रविवार रात करीब 10 बजे खैरपुर चौराहे पर चल रहे रामलीला मेले को देखने जा रहे थे। तभी अचानक जलालाबाद दिशा से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पहिया हसनैन के पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनका पैर बुरी तरह कुचल गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग चीख उठे। कुछ ही पलों में वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खैरपुर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस की मदद से बरेली के एक निजी अस्पताल भिजवाया गया।
चिकित्सकों ने बताया कि हसनैन की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार जारी है।
इधर, घटना के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।
ग्रामीणों का कहना है कि खैरपुर चौराहे पर देर रात तक वाहनों की तेज आवाजाही रहती है, जबकि मेला चलने के दौरान यहां भारी भीड़ रहती है।
इसके बावजूद उचित ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की जाती। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मेले के दौरान चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट