62 Views
मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, तालाब से शव मिलने पर घर में कोहराम मचा
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई । इसका खुलासा तब हुआ जब सुबह से गए युवक की घर बापसी नहीं हुई । तो परिजनों ने खोज की । तालाब से शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया ।
नगर के मोहल्ला भकसी निवासी बिजेंद्र कश्यप पुत्र राजपाल 34 मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गांव फिरोजपुर स्थित तालाब पर गया था । जब शाम को घर नहीं पहुंचा । तो परिजन उसकी खोज करते तालाब जा पहुंचे । यहां तालाब में बिजेंद्र का शव मिलने से परिजन रोते बिलखते आत्म संतुष्टि के लिए सीएचसी ले गए । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।