तिलहर के लेखपालों ने किया संकेतक धरना प्रदर्शन
टेन न्यूज़ !! ०५ जनवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर तहसील परिसर के हनुमान मंदिर में क्षेत्र के समस्त लेखपालों ने एकत्र होकर जनपद गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम के द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लेखपाल को निर्दोष बताते हुए बगैर ठोस जांच पड़ताल के इस तरह के अभियानों पर रोक लगाने की मांग की।मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जनवरी माह के प्रथम शनिवार को जहां ब्लॉक परिसर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ इस आयोजन से पूरी तरह दूर तहसील परिसर के हनुमान मंदिर में क्षेत्र के सभी लेखपाल अपने एक लेखपाल साथी को निर्दोष बताते हुए एंटी करप्शन विभाग के अभियानों पर सख्त अपनाया जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अंकुर चौधरी के नेतृत्व में जमा हुए लेखपालों ने जबरदस्त विरोध जताते हुए नारेबाजी की और अपने गाजीपुर जनपद के एंटी करप्शन विभाग के द्वारा गिरफ्तार किए गए लेखपाल साथी को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग उठाई।
तहसील मंत्री अरविंद कुमार ने इस दौरान दो टूक लहजे में कहा कि साधारण शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग के द्वारा जवरन ट्रैप करने की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और ठोस जांच पड़ताल के बाद ही इस तरह का कोई कदम उठाया जाए।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2024 लखनऊ की सरोजिनी नगर तहसील 4 अक्टूबर को जनपद महाराजगंज की तहसील में और 2 जनवरी 2025 को गाज़ीपुर जनपद की कासिमाबाद तहसील में लेखपाल को जबान ट्रैप किया गया।
उन्होंने कहा कि कासिमाबाद तहसील में लेखपाल जमीन की पैमाइश कर रहा था और इसी दौरान शिकायतकर्ता ने जबरन उनकी जेब में पैसे डाल दिए जिस पर नाराजगी जताते हुए लेखपाल ने पैसे निकालकर वापस कर दिए बस इसी दौरान एंटी करप्शन विभाग की टीम ने लेखपाल को उठा लिया।हालांकि घटना पर सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने पर जमा होकर विरोध भी जताया था जिससे स्पष्ट होता है कि लेखपाल निर्दोष था।
तहसील अध्यक्ष अंकुर चौधरी ने कहा कि लेखपाल से संबंधित काम न होने के बावजूद यदि शिकायतकर्ता के द्वारा उस काम लेने का प्रयास किया जाए और रिश्वत देने का प्रयास किया जाए तो शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा दर्ज किया जाए।
लेखपालों ने अपनी समस्या और मांग का ज्ञापन एसडीएम जीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
शिवाजी,रामनारायण मिश्र,कुमार गौरव,सचिन,तरुण प्रताप,राजस्व निरीक्षक जुगेन्द्र पाल,वीरपाल,अरविंद कुमार,अजीत प्रताप आदि मौजूद रहे।