जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

जाति सूचक गालियां देकर घेराबंदी कर जान से मारने की धमकी का आरोप

By Ten News One Desk

Published on:

50 Views

जाति सूचक गालियां देकर घेराबंदी कर जान से मारने की धमकी का आरोप



टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में एक युवक के साथ जाति सूचक गालियां देकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम कैथौली निवासी रामकुमार पुत्र महाराम ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा सिपाही लाल की भूमि का बैनामा 29 मई 2025 को कथित रूप से जाति छिपाकर कराया गया था, जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी से की थी। इसी शिकायत को लेकर आरोपित पक्ष उससे रंजिश मान रहा है। पीड़ित के अनुसार 13 दिसंबर की शाम वह काम से औरैया गया था।

लौटते समय उसे संदेह हुआ कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं, जिस पर वह समय रहते अजीतमल आ गया। शाम करीब छह बजे गांव लौटते समय उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें गांधीनगर स्थित एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया गया।

वहां पहुंचने पर कथित तौर पर सुखपाल पुत्र जयप्रकाश और जयप्रकाश पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम असेवटा थाना अयाना अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंचे और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिससे आरोपित मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की, लेकिन आरोपित नहीं मिले। इसके बाद पीड़ित को कोतवाली में लिखित शिकायत देने की सलाह दी गई।

पीड़ित ने कोतवाली अजीतमल में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तथा अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जाति सूचक गालियां देकर घेराबंदी कर जान से मारने की धमकी का आरोप

Published On:
---Advertisement---
50 Views

जाति सूचक गालियां देकर घेराबंदी कर जान से मारने की धमकी का आरोप



टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में एक युवक के साथ जाति सूचक गालियां देकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम कैथौली निवासी रामकुमार पुत्र महाराम ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा सिपाही लाल की भूमि का बैनामा 29 मई 2025 को कथित रूप से जाति छिपाकर कराया गया था, जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी से की थी। इसी शिकायत को लेकर आरोपित पक्ष उससे रंजिश मान रहा है। पीड़ित के अनुसार 13 दिसंबर की शाम वह काम से औरैया गया था।

लौटते समय उसे संदेह हुआ कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं, जिस पर वह समय रहते अजीतमल आ गया। शाम करीब छह बजे गांव लौटते समय उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें गांधीनगर स्थित एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया गया।

वहां पहुंचने पर कथित तौर पर सुखपाल पुत्र जयप्रकाश और जयप्रकाश पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम असेवटा थाना अयाना अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंचे और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिससे आरोपित मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की, लेकिन आरोपित नहीं मिले। इसके बाद पीड़ित को कोतवाली में लिखित शिकायत देने की सलाह दी गई।

पीड़ित ने कोतवाली अजीतमल में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तथा अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment