तिलहर एसडीएम व सीओ ने चाइनीज माझे की धर पकड़ जिलाधिकारी शाहजहाँपुर ने रामगंगा में 555 कछुयें छोड़ संरक्षण का दिलाया संकल्प जिलाधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता में पंचायत कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की रैंकिंग के आधार पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई ब्रेकिंग न्यूज़: हमीरपुर में अश्लील वीडियो वायरल होने से तनाव, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
---Advertisement---

औरैया के अभिनेता का बॉलीवुड में हुआ चयन 300 सिनेमाघर में फिल्म हुई रिलीज

By Ten News One Desk

Published on:

14 Views

औरैया के अभिनेता का बॉलीवुड में हुआ चयन 300 सिनेमाघर में फिल्म हुई रिलीज


औरया जनपद के ग्राम समरथपुर के निवासी बलवंत राज ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ही ली है। उनके द्वारा अभिनीत हिन्दी फिल्म “सिहरन “12 दिसम्बर 2025 को देश के 300 सिनेमाघरों प्रदर्शित हो गयी जिसमें उनको देहाती अंगद चाचा की भूमिका में दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होने बताया यह फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पारित है।इस फिल्म के निर्देशक श्री मनीष कुमार वर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर हरिनारायण चौरसिया,को प्रोड्यूसर आभा चौरसिया हैं।फिल्म सिहरन में मुख्य अभिनेत्री अराधना सचान हैं।

इस फिल्म में साऊथ फिल्म के एक्शन डायरेक्टर स्टार बीर मास्टर, बॉलीवुड के लीजेन्ड हास्य कलाकार मरहूम जूनियर मेहमूद की (आखिरी अभिनीत फिल्म),सन्नी द्योल की फिल्म गदर 2 में अनेक मामा जी किरदार कर चुके मुश्ताक खान, विलेन के रूप में कानपुर के सत्यम शुक्ला,आर के गोस्वामी, हीरो के रोल में अभिषेक शर्मा,सहित फिल्म एवं टीवी सीरियल कलाकार प्रताप सोनी,धारावाहिक रामायण में कुम्भकर्ण का रोल कर चुके अब्दुल गफ्फार, मोतीलाल राजपूत रवि रंगीला,लखनऊ की ममता सिह, अजय श्रीवास्तव, अंजू रस्तोगी,सहायक हीरो जितेंद्र यादव,कल्पना श्रीवास्तव, मधूश्री अलीगढ के तारिक वारसी ने अपना अपना टेलेन्ट दिखाया है।

फिल्म ग्रामीण परिवेश में अंधविश्वास, महिला सशक्तिकरण, हाॅरर और काॅमेडी और मारधाड़ एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म की ज्यादातर सूटिंग छतरपुर के ग्राम गढी मल्हार,सतना जिले के आसपास की गयी है। फिल्म में पान की खेती सहित मनोरम दृश्य दर्शाए गए हैं, फिल्म आगरा के हीरा सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई है।तथा ग्वालियर के डिलाईट सिनेमाघर में आयोजित फिल्म सिहरन के शो पर वापस आये थे।

यह फिल्म बेस्ट बंगाल के लीला सिनेमाघर 24 परगना,बैलिग्टन सिनेमाघर हावड़ा, न्यू डायमंड हर्बल सिनेमाघर कोलकाता,असम,महाराष्ट्र, झारखंड के सिनेमाघरों में हाऊस फुल जा रही है। शीघ्र ही यह फिल्म कानपुर के रेव मोती माल सहित अन्य जिलों में देखने को मिल सकती है। अंत में उन्होने अपने जिले के व देशवासियों को नूतन वर्ष, मकर संक्रांत व गढ़तंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए अनुरोध किया कि वह इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया है ll

औरैया के अभिनेता का बॉलीवुड में हुआ चयन 300 सिनेमाघर में फिल्म हुई रिलीज

Published On:
---Advertisement---
14 Views

औरैया के अभिनेता का बॉलीवुड में हुआ चयन 300 सिनेमाघर में फिल्म हुई रिलीज


औरया जनपद के ग्राम समरथपुर के निवासी बलवंत राज ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ही ली है। उनके द्वारा अभिनीत हिन्दी फिल्म “सिहरन “12 दिसम्बर 2025 को देश के 300 सिनेमाघरों प्रदर्शित हो गयी जिसमें उनको देहाती अंगद चाचा की भूमिका में दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होने बताया यह फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पारित है।इस फिल्म के निर्देशक श्री मनीष कुमार वर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर हरिनारायण चौरसिया,को प्रोड्यूसर आभा चौरसिया हैं।फिल्म सिहरन में मुख्य अभिनेत्री अराधना सचान हैं।

इस फिल्म में साऊथ फिल्म के एक्शन डायरेक्टर स्टार बीर मास्टर, बॉलीवुड के लीजेन्ड हास्य कलाकार मरहूम जूनियर मेहमूद की (आखिरी अभिनीत फिल्म),सन्नी द्योल की फिल्म गदर 2 में अनेक मामा जी किरदार कर चुके मुश्ताक खान, विलेन के रूप में कानपुर के सत्यम शुक्ला,आर के गोस्वामी, हीरो के रोल में अभिषेक शर्मा,सहित फिल्म एवं टीवी सीरियल कलाकार प्रताप सोनी,धारावाहिक रामायण में कुम्भकर्ण का रोल कर चुके अब्दुल गफ्फार, मोतीलाल राजपूत रवि रंगीला,लखनऊ की ममता सिह, अजय श्रीवास्तव, अंजू रस्तोगी,सहायक हीरो जितेंद्र यादव,कल्पना श्रीवास्तव, मधूश्री अलीगढ के तारिक वारसी ने अपना अपना टेलेन्ट दिखाया है।

फिल्म ग्रामीण परिवेश में अंधविश्वास, महिला सशक्तिकरण, हाॅरर और काॅमेडी और मारधाड़ एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म की ज्यादातर सूटिंग छतरपुर के ग्राम गढी मल्हार,सतना जिले के आसपास की गयी है। फिल्म में पान की खेती सहित मनोरम दृश्य दर्शाए गए हैं, फिल्म आगरा के हीरा सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई है।तथा ग्वालियर के डिलाईट सिनेमाघर में आयोजित फिल्म सिहरन के शो पर वापस आये थे।

यह फिल्म बेस्ट बंगाल के लीला सिनेमाघर 24 परगना,बैलिग्टन सिनेमाघर हावड़ा, न्यू डायमंड हर्बल सिनेमाघर कोलकाता,असम,महाराष्ट्र, झारखंड के सिनेमाघरों में हाऊस फुल जा रही है। शीघ्र ही यह फिल्म कानपुर के रेव मोती माल सहित अन्य जिलों में देखने को मिल सकती है। अंत में उन्होने अपने जिले के व देशवासियों को नूतन वर्ष, मकर संक्रांत व गढ़तंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए अनुरोध किया कि वह इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया है ll

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment