6 Views
अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उ0प्र0 ने विकास खण्ड सौरिख की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज श्री नरेन्द्र भूषण (आई0ए0एस0) एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उ0प्र0 द्वारा विकास खण्ड सौरिख की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां का औचक निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत में बने गढ़िया में ग्राम पंचायत सचिवालय में पहुंचकर उन्होंने त्रिनेत्र योजनान्तर्गत सीसीटीवी कैमरे, ग्राम पंचायत में स्थापित पंचायत सचिवालय, आर0जी0एस0 योजनान्तर्गत निर्मित काॅमन सर्विस सेन्टर, पंचायत लर्निंग सेन्टर, पुस्तकालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित रैन वाटर हार्वेस्टिंग का औचक निरीक्षण किया, साथ ही गे्र-वाटर मैनेजमेन्ट के कराये गये कार्यों में मजरा गढ़िया एवं नगला परसा में नालियों का निरीक्षण किया, जिसमें नालियों में ग्रे-वाटर का निस्तारण पाया गया।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्ध के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में निर्मित आर0आर0सी0 के निरीक्षण में पाया कि ग्राम पंचायत के 11 मजरों में से कुल 1387 परिवारों से कूड़ा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें रु0-162540.00 धनराशि अर्जित की गयी।
अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज उ0प्र0 द्वारा ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां के लिए और अधिक बेहतर जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने और लाभान्वित किये जाने हेतु जोर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी कन्नौज, खण्ड विकास अधिकारी एवं योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।