50 Views
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध एसपी कालेज में शपथ दिलाई
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध एसपी कालेज में शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते है तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुडे। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुये हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते है कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए।