• Wed. Mar 12th, 2025

अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित मासिक अभियोजन कार्याें के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Feb 13, 2025
25 Views

अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित मासिक अभियोजन कार्याें के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई




टेन न्यूज़!! १३ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित मासिक अभियोजन कार्याें के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि दूध, दही, घी, मक्खन, फल इत्यादि खाद्य पदार्थों में मिलावट सबसे बड़ा क्राइम है। संबंधित विभाग ऐसे मिलावट खोरों पर जमकर पैरवी करें और अंजाम तक पहुंचा कर जेल भेजा जाये। इसी प्रकार नकली दवा विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। खनन से संबंधित प्रकरणों में समय से पैरवी की जाये।
उन्होनें कहा कि साक्षीगणों का निर्गत सम्मन/वांरट व उनकी उपस्थित की संबंध में अधीनस्थ न्यायालय में पैरवी करने के पूर्व मेडिकल परीक्षण टीम के साथ समय-समय पर बैठक कर प्रत्येक बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करें, जिससे प्रकरण का सही उद्देश्य पूर्ण हो सके। अभियोजन संवर्ग द्वारा ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर डाटा फीडिंग समय से की जाये।
श्री सिंह ने कहा कि जनपद में गंभीर अपराध के माह जनवरी में कुल 6808 प्रकरण लंबित थे, जिसमें 18 प्रकरणों की पैरवी कर सजा दिलायी गई तथा 33 लोग रिहा हुये। अवशेष 6757 प्रकरणों पर तेजी लाकर निस्तारण किया जाये। इसी प्रकार सत्र न्यायालयो (कन्नौज) में विचाराधीन अभियोग के अंतर्गत 302 आई0पी0सी0, 304 आई0पी0सी0, 304(बी) आई0पी0सी0, 376 भारतीय दण्ड संहिता, 396 आई0पी0सी0, एससी/एसटी एक्ट, पाॅक्सो एक्ट, एवं अन्य एक्ट के 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता में लेकर शीघ्र किया जाये।
 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित शासकीय अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed