एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने इंटर कालेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए
टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर ,एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने एक इंटर कालेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कपसेंडा स्थित श्रीमती संसारवती मेमोरियल इंटर कालेज में बुधवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडीएम अरविंद कुमार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न उदाहरण देकर छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान एसआई नेहा सैनी महिला कांस्टेबल सुशीला ने भी छात्राओ को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कालेज संरक्षक कमलेश यादव ने एडीएम व महिला पुलिस को स्मृति चिन्ह भेंट किए ।
कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह यादव, राजबहादुर, सुबोध यादव, आशीष सिंह, जितेंद्र सिंह, रिकी सागर, अखिलेश कुमार, समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे