मोहर्रम को लेकर ग्राम फीलनगर में प्रशासन मुस्तैद, सीओ तिलहर और कटरा प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायज़ा
टेन न्यूज़ !! २१ जून २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी, लोकेशन: शाहजहाँपुर
एंकर… जनपद शाहजहाँपुर के थाना मीरानपुर कटरा में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
इसी कड़ी में सीओ तिलहर ज्योति यादव और कटरा प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने शुक्रवार को ग्राम फीलनगर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पैदल गांव की गलियों और जुलूस मार्गों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर ताजिया जुलूस की पारंपरिक रूट की जानकारी ली
जैसे कि कहां से जुलूस प्रारंभ होता है, किन मार्गों से होकर गुजरता है और कर्बला स्थल पर इसका समापन कैसे होता है।
सीओ ज्योति यादव ने ग्रामीणों को साफ निर्देश दिए कि ताजियों की ऊंचाई 12 से 13 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए और निर्माण सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाए। साथ ही उन्होंने कर्बला स्थल का गहन निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने गांव वासियों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि,
“पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में पूरी तरह तैयार है, लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
साथ ही ग्रामीणों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का संकल्प दोहराया।
बता दें कि मोहर्रम को लेकर ग्राम फीलनगर में तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना हुआ है।
सुरक्षा के साथ श्रद्धा का पर्व मोहर्रम को लेकर फीलनगर गांव हमेशा से चर्चा में रहा है।