फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
टेन न्यूज़ !! ०४ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर):
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम फीलनगर में तिलहर क्षेत्रीय अधिकारी ज्योति यादव .कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल . क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान रूट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की गई।
प्रशासन द्वारा ताजिया जुलूस मार्ग पर कई स्थानों पर हाई-क्वालिटी CCTV कैमरे लगवाए गए हैं, जिनकी निगरानी में इस बार मोहर्रम मनाया जाएगा। इन कैमरों की मदद से जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का कार्य किया जाएगा।
थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने कहा कि “मोहर्रम का पर्व शांति, भाईचारे और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा। फीलनगर में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर पैनी निगरानी रखी जाएगी।”
प्रशासन का यह कदम स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रहा है और मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।