फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अफसरों की बैठक और रूट निरीक्षण, चार मंजिला पुलिस भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन
टेन न्यूज़ !! ०२ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
आगामी मोहर्रम के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, एडीएम रजनीश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी तिलहर ज्योति यादव, थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल, क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद सिंह सहित अधिकारियों ने थाना परिसर में ग्राम फीलनगर के ग्रामीणों संग बैठक कर शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
बैठक में ताजिया जुलूस के रूट को लेकर बीते वर्षों की समस्याओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने गांव पहुंचकर गलियों और सड़कों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। बीते वर्ष ताजिया निकालते समय बिजली की लाइन हटाने की आवश्यकता पड़ी थी, जिस पर इस बार पहले से ही तैयारी कर रूट क्लियर कराने की बात कही गई।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित 10 फीट ऊंचाई तक के ताजिये ही जुलूस में शामिल होंगे। इससे ऊंचे ताजियों को घरों में रखने की हिदायत दी गई। अफसरों ने चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम रवीन्द्र कुमार, एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान विनीत देवल, प्यारे, रईस अहमद, मोहसिन खां समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इसी दौरान थाना परिसर में एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने चार मंजिला पुलिस भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। 1.39 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन सिपाहियों के लिए आवासीय सुविधा, विवेचना कक्ष और शिशु केंद्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि मोहर्रम पर भाईचारा बनाए रखें और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग करें।