अलीगढ़: मिर्जा चांदपुर में किराना दुकान में भीषण आग, करीब 6 लाख का सामान जलकर राख

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : नेमसिंह ब्यूरो
लोकेशन : अलीगढ
अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा चांदपुर में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव स्थित एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना में लगभग 6 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजनफर अलीवेग पुत्र रिजवान अलीवेग गांव में “बॉम्बे किराना स्टोर” के नाम से थोक किराना की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब 9 बजे दुकान में आग लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पानी व अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों की सतर्कता से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने नुकसान का आकलन किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का हो सकता है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। टेन न्यूज़ के लिए अलीगढ से नेमसिंह की रिपोर्ट






