तिलहर में अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, वकीलों ने प्रदर्शन कर सीओ को सौंपी तहरीर, कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज।। 09 जुलाई 2025 ।। अमुक सक्सेना
तिलहर में अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने सीओ ज्योति यादव को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की ।
पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि बीती पांच जुलाई की रात करीब 9 बजे वह घर लौट रहे थे। रास्ते में एक गाड़ी में दो दरोगा और एक अन्य व्यक्ति शराब पी रहे थे। जबकि एक दरोगा सड़क पर खड़ा था। अधिवक्ता ने हार्न बजाकर रास्ता मांगा और शीशा खोलकर निकलने की बात कही।
आरोप है उक्त घटना को लेकर शिकायत अधिवक्ताओ ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीओ ज्योति यादव को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की ।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना, राजीव सिंह चौहान , अध्यक्ष संयुक्त बार एसोसिएशन श्रवण कुमार सिंह , संजीव शर्मा, राजवीर यादव समेत तमाम अधिवक्ता शामिल रहे ।