तिलहर में नगर पालिका की 13 दुकानों का खुली बोली से आवंटन
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर पालिका परिषद द्वारा तहसील रोड स्थित 13 दुकानों का आवंटन खुली बोली के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया नायब तहसीलदार पूनम मधुकर और नगर पालिका चेयरपर्सन हाजरा बेगम के सानिध्य में, अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई। किसी भी अव्यवस्था से बचाव के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
मंगलवार अपराह्न चार बजे पालिका सभागार में आयोजित नीलामी में 17 आवेदकों ने भाग लिया। पालिका के संपत्ति प्रभारी कमलदीप श्रीवास्तव ने नियम व शर्तें पढ़कर सुनाईं, जिसके बाद छह लाख रुपये की आरक्षित धनराशि से बोली शुरू हुई।
सबसे अधिक 7 लाख 20 हजार रुपये की बोली दुकान संख्या एक के लिए मो. फिरोज ने लगाई। अन्य दुकानों का आवंटन भी विभिन्न आवेदकों के नाम निर्धारित राशि पर किया गया।
दुकान संख्या नौ अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित थी, लेकिन पात्र आवेदक न मिलने से नीलामी नहीं हो सकी। ईओ सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि उक्त दुकान का आवंटन शीघ्र नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।






