कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के साथ-साथ कई मंदिरों पर हुए भंडारा व सरवत वितरण किया
टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर व बंसी वाला मंदिर गोसाई मंदिर हिंदूपट्टी ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमडी।
हनुमान मंदिर पर कई श्रद्धालुओं ने पूडी सब्जी और शरबत का हनुमान बाबा को भोग लगाकर भंडारा शुरू किया। भक्तों ने हनुमान बाबा के दरबार पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और अपनी अपनी मन्नत मांगी। चल रहे भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।
वही मंदिर के पुजारी राम लखन गिरी ने बताया जब से हनुमान बाबा का मंदिर रोड से पीछे हटकर स्थापित किया गया। तब से श्रद्धालुओं की और श्रद्धा बढ़ गई और मंदिर पर श्रद्धालु हनुमान मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढाकर अपनी अपनी मन्नत मांगते है।
हनुमान बाबा की भक्तों पर कृपा बरस रही है। इसी दौरान नगर में पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज, नगर पालिका के पास, सरकारी अस्पताल, कोतवाली मंगल बाजार नगर पालिका कुमारगंज मौजपुर व सार्वजनिक जगह-जगह पर शरबत वितरण का कार्यक्रम जारी रहा