अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में उठाई गौरीगंज एफ.एम. स्टेशन की क्षमता वृद्धि की मांग
टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो प्रमुख – आर. के. श्रीवास्तव, लखनऊ
अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा ने एक बार फिर जनहित के मुद्दे को संसद में प्रभावशाली ढंग से उठाया। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान शून्यकाल में उन्होंने गौरीगंज स्थित एफ.एम. स्टेशन की ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने एवं स्थायी स्टूडियो की स्थापना की मांग रखी।
माननीय सांसद ने बताया कि 19 फरवरी 2014 को तत्कालीन सांसद श्री राहुल गांधी द्वारा सराय हृदयशाह (ब्लॉक गौरीगंज) में 5 किलोवाट क्षमता वाले एफ.एम. स्टेशन की आधारशिला रखी गई थी। शुरूआती दौर में यह स्टेशन टीवी टॉवर परिसर से संचालित होता रहा, लेकिन वर्ष 2018 में टॉवर के बंद हो जाने के बाद इसे नगर पालिका क्षेत्र कटरालालगंज में जल निगम कार्यालय के समीप स्थापित किया गया।
फिलहाल यह स्टेशन लखनऊ रेनबो एफ.एम. के कार्यक्रमों का महज़ एक रिले केंद्र है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.10 MHz है और कवरेज सीमित होकर मात्र 40 किलोमीटर के दायरे में रह गई है। इसमें न तो स्थानीय कार्यक्रमों के निर्माण की सुविधा है और न ही स्थानीय कला, संस्कृति या जनसरोकार से जुड़ी सामग्री के प्रसारण की व्यवस्था।
सांसद ने संसद में रखीं ये प्रमुख मांगें:
-
स्टेशन की प्रसारण क्षमता 5 किलोवाट से बढ़ाकर कम-से-कम 20 किलोवाट की जाए।
-
एक स्थायी स्टूडियो की शीघ्र स्थापना की जाए।
-
स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों व कृषि विशेषज्ञों को मंच देने के लिए रिकॉर्डिंग, लाइव प्रसारण व संवाददाता नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
-
इस केंद्र को सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के स्थानीय माध्यम के रूप में विकसित किया जाए।
माननीय सांसद ने जोर देकर कहा कि इस तरह का सशक्त रेडियो केंद्र अमेठी की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देगा। साथ ही यह युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण व रचनात्मक अवसरों के नए द्वार भी खोलेगा।
उन्होंने सरकार से इस जनहितकारी मांग पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।