लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर अमरनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
बीती रात लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर अमरनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:15 बजे मरैना गांव के सामने अप लाइन पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन गुजरते समय युवक अचानक ट्रैक पर आ गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। रेलवे स्टेशन मास्टर सुरज्ञान सिंह मीना ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पास से बरामद मोबाइल फोन चंदौली की महिला प्रमिला देवी का निकला, जिन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनका पर्स चोरी हो गया था, जिसमें मोबाइल और चश्मा रखा हुआ था।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। हादसे में युवक ने आसमानी रंग की जींस और सफेद-नीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी। शव की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं।
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। अमरनाथ एक्सप्रेस के पीछे खड़ी मालगाड़ी को लोको आउट कासन देकर हटा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान में जुटी हुई है।