सभासद पति अरविंद सिंह चौहान की अपील ,सभी परिवार जल्द बनवाएं फैमिली आईडी
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
नगर पंचायत मीरानपुर कटरा के सभी वार्डवासियों के लिए जरूरी सूचना जारी की गई है। वार्ड सभासद अनुपम सिंह के पति अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन सभी को जल्द से जल्द फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी बनवाने से परिवार की जानकारी नगर पंचायत के परिवार रजिस्टर में दर्ज हो जाएगी। यह पंजीकरण भविष्य में मिलने वाली सरकारी योजनाओं और लाभ के लिए अत्यंत जरूरी है।
फैमिली आईडी बनवाने की प्रक्रिया सरल है — नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आसानी से बनवाई जा सकती है।
सभासद पति अरविंद सिंह चौहान ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे इस कार्य को गंभीरता से लें और शीघ्र ही अपनी फैमिली आईडी बनवाकर नगर पंचायत के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएं।
यह कदम आपके और आपके परिवार के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।