• Thu. May 8th, 2025

मॉक ड्रिल के अंतर्गत आज रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक शाहजहांपुर में रहेगा पूर्ण रूप से ब्लैक आउट-जिलाधिकारी

Bytennewsone.com

May 7, 2025
18 Views

मॉक ड्रिल के अंतर्गत आज रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक शाहजहांपुर में रहेगा पूर्ण रूप से ब्लैक आउट-जिलाधिकारी



जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारी हेतु की वर्चुअल बैठक


मॉक ड्रिल का उद्देश्य समस्त नागरिकों को आपदा के प्रति जागरूक करना है


टेन न्यूज़ !! ०७ मई २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के आयोजन की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अग्निशमन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।

जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों, मजिस्ट्रेटों एवं सीएमओ को मॉक ड्रिल की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समुचित टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी टीमों के कार्यक्षेत्र पूर्व से ही निर्धारित किए जाएं, जिससे किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य जनपदवासियों को आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करना है।

मॉक ड्रिल के अंतर्गत आज रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक जनपद शाहजहांपुर में पूर्ण रूप से ब्लैक आउट रहेगा। जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में बिजली के सभी स्विच बंद रखें, खिड़की-दरवाजों को अच्छी तरह बंद कर लें तथा इस अवधि में किसी भी प्रकार की गतिविधि से परहेज़ करें और घर के भीतर ही सुरक्षित रहें। सड़कों पर उपस्थित नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहनों को सड़क किनारे रोककर उनकी लाइट्स बंद कर दें और 10 मिनट के लिए स्थिर रहें।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र में मॉक ड्रिल के प्रारंभ होने की सूचना देने हेतु ठीक 7:59 बजे सायरन बजाया जाएगा, जो इस ब्लैक आउट की शुरुआत का संकेत होगा। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास हमारी नागरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में हमारी तैयारियों की परीक्षा हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि यह अभ्यास हमारी सेना के सहयोग और सम्मान का प्रतीक है, जो सीमाओं पर हमारी सुरक्षा के लिए निरंतर तत्पर है। हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि इस तरह की सुरक्षा गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने दें।

आपातकालीन स्थिति में खुले में न रहें, निकटतम सुरक्षित स्थान या घर के मजबूत फर्नीचर (जैसे टेबल या बेड) के नीचे छिप जाएं। यदि कोई व्यक्ति रास्ते में हो, तो अपनी गाड़ी साइड में लगाकर तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती दीक्षा भंवरे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *