• Sat. Feb 8th, 2025

हमलावर सांड ने हुलासनगरा निवासी किसान के पुत्र को रौंदा, मौत

Bytennewsone.com

Oct 28, 2024
77 Views

हमलावर सांड ने हुलासनगरा निवासी किसान के पुत्र को रौंदा, मौत



टेन न्यूज़ !! २८ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। हुलासनगरा निवासी जोगिंदर सिंह यादव ने शनिवार की रात्रि अपने खेत पर धान की झुढाई क़री थी। रविवार को प्रात: 8 बजे जोगिंदर सिंह यादव का 10 वर्षीय पुत्र गोविंद खेत पर खाना लेकर गया था।

जोगिंदर सिंह यादव खाना खाने के बाद खेत से धान को बैल गाड़ी में लाद कर घर चले गए। और अपने पुत्र को खेत मे पड़े धानों की रखवाली के लिए छोड़ गए थे। इस दौरान गाँव मे घूमने वाला आवारा साँड़ जोगिंदर सिंह यादव के खेत पर पहुँच गया। खेत पर पड़े पुआल को साँड़ खाने लगा। तभी जोगिंदर के पुत्र गोविंद ने साँड़ को भगाने का प्रयास किया।

साँड़ हमलावर हो गया और गोविंद पे हमला करके बेहोश कर दिया। खेत पर काम कर रहे गोविंद के बड़े भाई दीपक यादव ने हमलावर साँड़ से बचाकर, गोविंद को इलाज के लिए थाना फतेहगंज पूर्वी लेकर गए।

फतेहगंज में डॉक्टरों ने देखते ही गोविंद को मृत घोषित कर दिया। गोविंद की मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कमलेश मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। पुलिस के गाँव पहुँचने पर स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *