औरैया: बाइक सवार हमलावरों ने कार सवार युवक को मारी गोली, रेफर, घटना के खुलासे को एसपी ने गठित की टीमें

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !!ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिबियापुर रोड स्थित नहर पुल पटरी पर शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावरों ने कार सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने युवक को सैफई रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसपी की ओर से मामले के खुलासे को गठित टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
शनिवार की दोपहर दिबियापुर नहर पुल पटरी पर दो बाइक सवार हमलावरों ने एक कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली युवक की कमर के नीचे लग गई। जिससे वह घायल हो गया। गोली चलते देख मौके पर मौजूद साथी गोपाल ने पुलिस को फोन से सूचना दी कि उसके साथी करमपुर निवासी आशुतोष तिवारी (23) पुत्र स्व. राजकुमार तिवारी को गोली लग गई है। साथ ही घायल साथी को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल से घटना के संबंध में पूछताछ की। वहीं अस्पताल से डॉक्टर ने घायल युवक को सैफई रेफर कर दिया। इस संबंध में एएसपी आलोक मिश्र ने बताया कि गोली की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी की ओर से घटना के खुलासे को तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।






