औरैया : चाचा ने आठ वर्षीय भतीजी से की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक ने अपनी रिश्ते की भतीजी के साथ अश्लील हरकत का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत करने पर परिजनों के साथ गाली गलौज की पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
आठ वर्षीय किशोरी का पिता दिल्ली में रहकर काम करता है। गाँव में पत्नी व बच्चे रहते हैं। किशोरी बीते दिवस शाम को खेल रही थी। पड़ोस में रह रहे पारिवारिक रिश्ते में चाचा ने उसको बुलाया। और घर ले जाकर उसके नाजुक अंगों के साथ अश्लीलता शुरू कर दी। वह रोते हुए घर आई और आपबीती माँ को बताई।
माँ ने अपने पति को फोन द्वारा घटना की जानकारी दी। पति द्वारा दिल्ली से ही पुलिस को सूचना दी घर रह रही पत्नी व बच्चो के साथ की जा रही प्रताड़ना से अवगत कराया। और दिल्ली से शनिवार की सुबह घर आ गया। और आरोपित को उलाहना देते हुए घटना को दोबारा न करने की बात कही। तो आरोपित गालियाँ देते हुए झगड़े पर आमादा हो गया।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित यादवेन्द्र उर्फ नीलू यादव के खिलाफ पास्को सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दबिश दी जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।






