आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में पुलिस विभाग का जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को मिली अहम जानकारी
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा के आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित पुलिस विभाग का जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रेरणादायी रहा।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (अंडर ट्रेनी) आकृति पटेल ने छात्राओं से संवाद कर महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मरक्षा के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने 1098, 1090, 1076, 181, 112 और 108 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने छात्रों को अनुशासन और यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट को जीवन रक्षक बताते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप पांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ उनमें आत्मविश्वास भी जगाते हैं।
पुलिस अधिकारियों की इस पहल की विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने जमकर सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम कदम बताया।