• Thu. Nov 21st, 2024

देश व प्रदेश मे पुलिस कि कार्यशैली के विरुद्ध आज़ाद अधिकार सेना पार्टी ने पुलिस महा निदेशक को ज्ञापन दिया

Bytennewsone.com

Jul 20, 2024
94 Views

देश व प्रदेश मे पुलिस कि कार्यशैली के विरुद्ध आज़ाद अधिकार सेना पार्टी ने पुलिस महा निदेशक को ज्ञापन दिया



टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२४ !! डेस्क न्यूज़ @ पप्पू अंसारी, लखनऊ


पूरे प्रदेश मे हिरासत मे हो रही मौते लगातार बढ़ रही है!लोक सभा मे पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश मे प्रतिदिन 6 लोगो की हिरासत मे मौत हो रही है! इस मामले मे उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है! 2021-22 मे अकेले उत्तर प्रदेश मे 501 लोगो की हिरासत मे मौत हुई है!

महोदय साथ ही देश मे पुलिस द्वारा किये गए फर्जी एनकाउंटर की भी सैकड़ो की संख्या मे शिकायते की गयी जिनमे अकेले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे ही फेक एनकाउंटर के 1782 मामले दर्ज किये जा चुके है! इनमे 794 मामले यानि 44.55% अकेले उत्तर प्रदेश के है जो बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है!

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत मे मौतो को जघन्य अपराध करार दिया हिरासत मे हुई मौतो और फेक एनकाउंटर मे अधिक तर गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्ति शिकार होते है!

पिछले दिनों मे प्रदेश के विभिन्न जिलों मे हुई मौते आज़ाद अधिकार सेना पार्टी के संज्ञान मे आयी है! फिरोजाबाद मे 21 जून को दलित समाज से आने वाले अकाश सिंह जाटव की पुलिस हिरासत मे मौत हुई उनके परिजनों का आरोप है की आकाश सिंह जाटव को पुलिस ने इतना मारा पीटा जिसके कारण उनकी मौत हो गयी!

जालौन मे भी पिछले दिनों राजकुमार नामक व्यक्ति की पुलिस हिरासत मे मौत हुई तथा चित्रकूट मे आज़ाद अधिकार सेना पार्टी के पदाधिकारी अंशु कुमार को पुलिस उसके घर से उठाकर ले गयी और बाद मे इसका शव पन्हाई रेलवे स्टेशन की पटरी पर मिला!

उपरोक्त घटनाये बहुत ही गंभीर और चिंता जनक है हिरासत मे मारे गए परिजनों के आरोप संगीन और तथ्ययुक्त है पुरे प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था धराशाई है लूट, हत्या, महिला उत्पीड़न की घटनाये बढ़ी है पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ और शामली मे माब लिंचिंग की घटनाये शर्मशार करने वाली है!

अतः आप से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से क़ानून व्यवस्था कायम किया जाये और दोषी पुलिस कर्मियों पर त्वरित और कठोर कार्यवाही हो!

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed