• Sun. Jan 19th, 2025

कन्नौज के दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों अपने बैंक खातों में NPCI की कार्यवाही कराएँ: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

Bytennewsone.com

Dec 4, 2024
31 Views

कन्नौज के दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों अपने बैंक खातों में NPCI की कार्यवाही कराएँ: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी



टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के अन्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी को वर्तमान वित्तीय वर्ष-2024-25 में दिव्यांग पेंशन व कुष्ठावस्था पेंशन की तृतीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण विभाग द्वारा माह दिसम्बर-2024 में एकाउन्ट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

इस प्रणाली के द्वारा दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु जनपद कन्नौज के दिव्यांग / कुष्ठावस्था के पेंशनरों को अपने बैंक खातों में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण कराना अनिवार्य होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेन्ट में भुगतान मात्र NPCI Mapped Adhar में ही किया जा सकता है। दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा अपने बैंक खातों में NPCI की कार्यवाही पूर्ण नहीं कराने पर विभाग द्वारा दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन की तृतीय तिमाही (अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक) की पेंशन की धनराशि भेज पाना संभव नहीं हो पायेगा।

अतः जनपद कन्नौज के दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते की तत्काल NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इस सम्बन्ध में दिनांक-07 अक्टूबर 2024 को जनपद के लीड बैंक मैनेजर तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, आर्यावर्त बैंक को उनके अधीनस्थ जनपद में कार्यरत समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगजन / अभिभावक किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन कन्नौज स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 12 में सम्पर्क कर सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *