किसानों व कर्मियों के हित में भाकियू महाशक्ति का प्रदर्शन, सात सूत्री ज्ञापन सौंपा
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो
लोकेशन – कन्नौज, उत्तर प्रदेश
जनपद कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपर जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने प्रदर्शन कर जनहित से जुड़ी मांगें उठाईं।
जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने मांग की कि पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसदों की पेंशन बंद की जाए, जबकि देश की रक्षा करने वाले आर्मी और पुलिस कर्मियों की पेंशन को पूरी तरह चालू रखा जाए। साथ ही पीआरडी जवानों और होमगार्डों को रिटायरमेंट के बाद कम से कम ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की गई।
उन्होंने आशा बहुओं को ₹15,000 प्रतिमाह मानदेय देने की भी मांग रखी। किसानों की समस्या उठाते हुए सोनू ठाकुर ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी कन्नौज में किसानों का आलू ₹200 प्रति पैकेट बिक रहा है, इसलिए सरकार ₹2,500 प्रति कुंतल की दर से आलू की सरकारी खरीद करे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






