भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह 24वें दिन भी जारी, प्रशासन अनदेखी करने में जुटा
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में भारतीय कृषक दल द्वारा चलाया जा रहा गांधीवादी सत्याग्रह बुधवार को 24वें दिन भी जारी रहा। यह सत्याग्रह 22 दिसंबर से किसानों की ज्वलंत समस्याओं और क्षेत्रीय जनहित के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य छुट्टा गाय-सांड की समस्या से किसानों को निजात दिलाना तथा गौमाता की समुचित देखभाल और खुशहाली सुनिश्चित करना है।
सत्याग्रह को संबोधित करते हुए भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव उर्फ “जनसेवक” ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।
सत्याग्रह के माध्यम से संगठन ने कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं, जिनमें छुट्टा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान, सलेमपुर से खैरपुर मार्ग की मरम्मत, दोशपुर-रतनपुर-रजपुरा-फाजीलपुर होते हुए तिलहर तक सड़क का डामरीकरण, खैरपुर चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण, तिलहर बस अड्डा तक बस संचालन, बिरियाबाबा रोड को नो-पार्किंग जोन घोषित करना, कटरा में किसान मंडी का निर्माण, कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, तहसील अधिकारियों द्वारा जनता की उपेक्षा पर रोक, चोरी की घटनाओं में लापरवाही बरतने वाली पुलिस पर कार्रवाई तथा खैरपुर पीएचसी के सुचारू संचालन जैसी मांगें शामिल हैं।
प्रमोद यादव ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को कुर्सियों से उतारने का काम






