भारतीय किसान संघ हरदोई की बैठक सम्पन्न, 9 सितम्बर को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
टेन न्यूज़ !! ०१ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो रिपोर्ट , हरदोई।
भारतीय किसान संघ हरदोई जिले की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री अरविंद जी, प्रांत महामंत्री एवं जिला प्रभारी उत्कर्ष जी, जिला अध्यक्ष यदुवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह, जैविक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह”पप्पू” एवं जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य तथा सभी खंडों के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे।

बैठक में किसानों की मूलभूत समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। किसानों ने खाद की कमी, बिजली आपूर्ति की अनियमितता, धान खरीदी के समय लेवी पर होने वाले शोषण तथा अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

बैठक में तय किया गया कि जिले और विकासखंड स्तर पर किसान स्थानीय समस्याओं को लेकर 9 सितम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान प्रांत महामंत्री उत्कर्ष जी ने निर्देश दिया कि सभी जिला पदाधिकारी अपने-अपने विकासखंड केंद्र पर उपस्थित रहकर खंड अध्यक्ष के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने कार्य सुनिश्चित करें।
भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष अनवरत चलता रहेगा।







