भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा
टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने बिभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बिजली का निजीकरण न किये जाने ब गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांग के साथ ही किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को उठाते हुये सरकार से शीघ्र निराकरण की मांग की। साथ ही चेताबनी दी यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से बिचार कर उसका निस्तारण नहीं किया तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा।
सोमबार को भाकियू (हरपाल गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह दर्जनों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है। जिसका उपभोक्ता परिषद बिरोध कर रहा है। किसान यूनियन भी बिरोध कर रही है। कहा कि बिजली का निजीकरण करने से पूंजीपति मनमाना बिजली शुल्क बसूल करेंगे।
जिससे गरीब, किसानों के साथ ही आम उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने मांग की सरकार गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाये। साथ ही इसके लिये कानून बनाया जाये।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाइबे ब एक्सप्रेस बे के लिये किसानों की जमीनें जबरजस्ती लेकर कारपोरेटरों ब पूंजीपतियों को टोल बसूली के लिये दी जा रही हैं। पूंजीपति टोल बसूली से पूरा लाभांश ले लेते हैं और फिर भी टोल बसूलते रहते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सरकार भी मिली हुयी है। इसके अलाबा उन्होंने किसानों की कई अन्य समस्याओं का भी जिक्र करते हुये सरकार से उनका निराकरण किये जाने की मांग की। बाद में उन्होंने किसानों के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामकेश को सौंपा।