भारतीय कृषक दल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग
टेन न्यूज़ !! १० अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। भारतीय कृषक दल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग की है
। प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय कृषक दल के पदाधिकारियों द्वारा दिए ज्ञापन में छुट्टा पशुओं की समस्या का संज्ञान न लिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया है।
जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गंगवार ने कहा है कि, डेढ़ माह पूर्व किसान पंचायत में जनपद और तहसील में छुट्टा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग का उल्लेख करते हुए कहा गया है शासन और प्रशासन ने किसानों की इस गंभीर समस्या का कोई संज्ञान नहीं लिया है। छुट्टा पशु फसलें बर्बाद कर रहे हैं।
छुट्टा पशु लोगों की जान ले रहे हैं। शासन प्रशासन के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन में मुख्यमंत्री समेत डीएम, एसडीएम से जनपद और तहसील में छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।