BIG NEWS : कन्नौज जिला जेल से दो कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, जाने कैदियों की हिस्ट्री
टेन न्यूज़ ii 06 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
लोकेशन : कन्नौज
उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के अन्नौगी स्थित जिला जेल से उस समय हड़कंप मच गया, जब दो कैदी जेल से फरार हो गए। फरार कैदियों की पहचान अंकित और डिंपी उर्फ शिवा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों ने कंबलों को जोड़कर रस्सी बनाई और जेल की दीवार कूदकर फरार हो गए। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार अंकित अवैध तमंचा के मामले में जबकि डिंपी उर्फ शिवा पोक्सो एक्ट के तहत निरुद्ध था। दोनों को हाल ही में जिला जेल में दाखिल कराया गया था। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण तलब किया।
फरार कैदियों की तलाश के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है और पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






