• Sat. Dec 14th, 2024

भाकिमयू राष्ट्रवादी तिलहर इकाई ने जनमस्याओ के समाधान को लेकर  बीडीओ को सौंपा ज्ञापन 

Bytennewsone.com

Sep 26, 2024
41 Views

भाकिमयू राष्ट्रवादी तिलहर इकाई ने जनमस्याओ के समाधान को लेकर  बीडीओ को सौंपा ज्ञापन 



टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर


भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील तिलहर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने खंड विकास अधिकारी तिलहर को नगर के विभिन्न विभागों में व्याप्त जन समस्याओं के निस्तारण हेतु एक ज्ञापन सौंपा जिसमे सभी समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए चेतावनी दी गई की यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं होता तो यूनियन आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी ।

दिए गए ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा की भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समय-समय पर मिलकर व ज्ञापन के माध्यम से किसानों व मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं किंतु कुछ समस्याएं ऐसी है जिनका अभी तक समाधान न किया जाना खेद का विषय है । समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए तहसील अध्यक्ष ने बताया की

आवारा गाँवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाया जाए जिससे किसानों की फसल व जान बच सके । ग्राम पंचायत धनेला में किसानों की फसलों को बंदर बर्बाद कर रहे हैं किसानों की फसलों को देखते हुए बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाया जाए । नवनिर्मित ओवर ब्रिज रेलवे तिलहर के दोनों तरफ का रास्ता चालू कराया जाए जिससे क्षेत्रीय जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। तिलहर ब्लांक की सभी ग्राम पंचायत में खुली बैठके करवाई जाए । तिलहर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत में बने करोड़ों रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालयों पर हमेशा ताला लटकता रहता है सभी सार्वजनिक शौचालयों को तत्काल खुलवाया जाए ।

तिलहर ब्लांक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार हर महीने नहीं दिया जाता है जिस पर तत्काल कार्यवाही कर प्रतिमाह बंटवाया जाए । तिलहर ब्लांक की ग्राम पंचायत धनेला में लालाराम के मकान से तौले राम के मकान तक इंटरलॉकिंग रोड बनवाया जाए । तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के ‌द्वारा किसानों का मजदूरों से प्राइवेट तौर पर मरीज देखने के 100 रुपए लिए जाते हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए । तिलहर के पूर्व तिराहे पर ओबर ब्रिज बनवाया जाये ।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान यदि समय रहते नहीं किया गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता किसी भी समय आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष योगेन्द्र पाल शाक्य जिला सचिव नेत्रपाल मोर्य मुन्ना लाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed