बीसलपुर पीएचसी में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हितेंद्र वागोरिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़!! २० अप्रैल २०२५ !! सिराज अंसारी @बीसलपुर/पीलीभीत
बीसलपुर पीएचसी में मातृत्व अभियान का निरीक्षणः गर्भवती महिलाओं की उचित जांच के निर्देश, ग्रामीणों लू से बचाव के तरीके बताए!
बीसलपुर पीएचसी में शनिवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हितेंद्र वागोरिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण भी किया। डॉ. वागोरिया ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर प्रसवपूर्व देखभाल और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लू और तापघात से बचाव व उपचार की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में पीएचसी इंचार्ज डॉ. मोहित बाराडिया, सीनियर नर्सिंग अधिकारी दिलीप ओझा, दिनेश कुमार, डीईओ दिलीप सिंह और एएनएम जयंती देवी, सविता और कविता गुर्जर मौजूद रहे।
डॉ. वागोरिया ने मानव सेवा को सर्वोपरि बताते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इसकी पालना करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में परोपकार करते रहना चाहिए, इससे आत्म संतोष और मन में
शांति मिलती है। चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. वागोरिया को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं।