खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यू डायस पोर्टल से डाटा ड्रॉप बॉक्स का प्रशिक्षण प्रदान किया गया
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर ने आज दिनांक 18.09.2025 को सायं 05.30 बजे कार्यालय सभागार में यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को ड्रॉप बॉक्स से हटाए जाने का प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थिति खण्ड शिक्षाधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई है कि जिन छात्रों के अपार आईडी नहीं बने है उन छात्रों का डाटा त्रुटिपूर्ण करने हेतु फॉर्म एस-03 पर विद्यालय से प्राप्त करते हुए सही कराना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में श्री सुरेंद्र मौर्य खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय/ददरौल, श्री नागेंद्र सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र, खण्ड शिक्षाधिकारी निगोही, तिलहर, जलालाबाद, पुवायां, खुटार, मिर्जापुर, जैतीपुर, कलान, कटरा खुदागंज, श्री सोहन शुक्ला जिला समन्वयक, सामुकेतिक शिक्षा, श्री सचिन कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस, कफिल अहमद, एमआईएस इंचार्ज उपस्थित रहे।