ब्लॉक प्रमुख तिलहर ने बीडीओ के सानिध्य में किसानों को निःशुल्क सरसों बीज मिनीकिट की वितरित
टेन न्यूज।। 30 सितंबर 2025 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में राज्य सहायतित तिलहन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख कविता यादव ने बीडीओ बृजेश मिश्रा के सानिध्य में किसानों को निशुल्क सरसों मिनकिट का वितरण किया ।
सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कविता यादव ने किसानों का आह्वान किया कि तिलहन को वैज्ञानिक पद्धति से बुवाई करें । जिससे विकास खंड में तिलहन का क्षेत्रफल व उत्पादन बढ़ाया जा सके। बीडीओ ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि किसान अपनी तिलहन की फसल को जैविक विधि से तैयार करें।
एडीओ कृषि लवकुश कुमार ने कृषकों को बताया कि जो कृषक निशुल्क सरसों मिनकिट प्राप्त करना चाहते हैं । तो वह कृषि विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करा कर राजकीय कृषि बीज भण्डार से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी बृह्म प्रकाश बीटीएम चन्द्र पाल , एटीएम रामपाल व झनकार सिंह और क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।