फरीदपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
चार सौ मीटर में विजय वीर, एक सौ में साधना रहीं प्रथम, खो खो में चाहरपुर और कबड्डी में बकैनिया टीम रही विजेता
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्टूबर २०२५ !! राकेश कुमार, फरीदपुर/बरेली
फरीदपुर (बरेली)। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फरीदपुर विकास खंड की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हूई।
विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि प्रबंधक सोहनलाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र सिंह, अमित तोमर वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह प्रतियोगिता कराकर ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास मेरा युवा भारत द्वारा किया गया जो कि बहुत सराहनीय है। महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में आयोजित 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद, कबड्डी प्रतियोगिता, खो खो प्रतियोगिता सहित अन्य सभी प्रतियोगिताओं के सभी विजेता, उपविजेता, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी।
अन्य सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रयास करते रहे सफलता आपके कदम चूमेंगी। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मी पुरुष वर्ग में प्रथम विजय वीर, द्वितीय गोविंद पाल और तृतीय स्थान पर अंकित रहे। एक सौ मीटर महिला वर्ग में साधना प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर प्रियांशी रहीं। कबड्डी में बकैनिया की टीम विजेता और कुइयां उगनपुर की टीम उप विजेता रही। कप्तान ने टीम के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से पुरस्कार प्राप्त किया। महिला वर्ग में खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें चाहरपुर की टीम विजेता रही जबकि बकैनियां की टीम उपविजेता रही।
विजेता टीम की कप्तान खुश्बू एवं उप विजेता टीम की कप्तान अनु सागर ने अपनी टीम के साथ पुरस्कार प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की लंम्बी कूद प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन रजा प्रथम, मोहम्मद ऐशव द्वितीय, तृतीय स्थान पर विजय वीर रहे। सभी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से प्रमाण, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल प्राप्त किए। उपनिदेशक पुष्पा सिंह ने खेल कूद प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं महत्व पर विचार रखे। निर्णायक मंडल में नीरज यादव, दीपेन्द्र यादव, राहुल कुमार, नीरज कुमार, रामानंद, प्रीति, श्रद्धा शर्मा को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाक्टर रणविजय सिंह यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयासरत रहें सफलता अवश्य मिलेगी अंत में
सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।